खुशहाली के लिए हरियाली जरूरी: काजल

0
137

बाराबंकी। विवाहोपरांत विदा होकर ससुराल पहुँची परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका काजल वर्मा ने ससुराली जनों के साथ दरवाजे पर एक पौधरोपण किया और कहा कि खुशहाली के लिए हरियाली जरूरी है। ग्रीन गैंग अध्यक्ष एड रजत बहादुर वर्मा की बहन प्राथमिक विद्यालय इचौलिया में सहायक अध्यापक का विवाह  सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप सारंग के पुत्र इंजी सत्यम वर्मा जिला समन्वयक सिविल, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के साथ संपन्न हुआ। दोनों परिवार धरती पर हरियाली बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहते हैं। इसका असर नई पीढ़ी पर देखने को मिला। शिक्षिका काजल ने पहले से ही योजना बनाकर सभी की सहमति से ससुराल कमरावां पहुंचकर पौधरोपण किया। यह पुष्प-पौध ग्रीन गैंग अभियान से जुड़ी शिक्षिका शिल्पा वर्मा एवं आँखे फाउंडेशन अध्यक्ष सदानंद ने जयमाल मंच पर उपहार स्वरूप भेंट किया था। वृक्षारोपण के समय ग्रीन गैंग अध्यक्ष एड रजत बहादुर वर्मा ने “पेड़ लगाएंगे, पेड़ लगवाएंगे, पेड़ बचाएंगे” का संकल्प वाचन कराया। उपस्थित सभी ने भी भविष्य में हर खुशी और उल्लास के अवसर पर वृक्षारोपण का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर फतेहबहादुर वर्मा, धर्मराज सिंह, राजन वर्मा, अमन पटेल, रामतीरथ वर्मा, मुकेश वर्मा, विनीता देवी, सुनीता देवी, मुस्कान, कोमल वर्मा, आकांक्षा वर्मा, सहित दोनों पक्षों के लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here