अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने बताया है कि वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद हमीरपुर को कुल 6952806 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 6952806 के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में लक्ष्य से अधिक कुल 6959936 वृक्ष रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा जनपद में वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें कल दिनाँक 05 जुलाई को जनपद में मा0 प्रभारी मंत्री जी की अगुवाई में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जनपद में 05 जुलाई को 4941555, 06 जुलाई को 487196 व 07 जुलाई को 487196 तथा 15 अगस्त को 1043990 इस प्रकार कुल 6959936 पौधों का रोपण किया जाना है। उन्होंने कहा जिन विभागों को वन विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसके सापेक्ष वृक्षारोपण करें उन्होंने कहा जिन स्थानों पर गड्ढा खुदान का कार्य किया गया है उन सभी की जियो टैगिंग की जाए कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता ना दिखाएं कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाए। सभी संबंधित अधिकारी अपनी अपनी साइट पर पहुंचकर विजिट अवश्य करें इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा जो भी काम करें पूरे मन के साथ करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर के किनारे पौधों का रोपण किया जाए। इससे एक ओर जहाँ मिट्टी का कटाव रुकेगा वहीं लोगों के लिए इन अमृत सरोवर वनों को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा।उन्होने वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, लकडी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है। वातावरण का प्रदूषण एवं तापमान कम रहता है तथा मिटटी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियन्त्रित होता है। अतः वृक्षारोपण के बहुआयामी लाभों को देखते हुए सभी विभाग इस कार्य को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल करे।उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि सड़क पर विभिन्न प्रकार के पौधे दोनों ओर लगाए जाए जिससे कि आने वाले समय में ये वृक्ष राहगीरों को छाया दे सकें। उन्होंने कहा कि एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारा दायित्व है कि हम आने वाली पीढ़ियों को ऎसा पर्यावरण हस्तांतरित करके जाएं जिससे वे स्वच्छ व खुली हवा में सांस ले सकें।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के दंश का वृक्षारोपण ही एकमात्र बचाव है, ये तथ्य वैज्ञानिक रूप से सत्यापित है। जनपद में आदर्श स्थिति में 33 प्रतिशत भूमि वनाच्छादित होनी चाहिए। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान देकर अपनी आने वाली पीढ़ी को एक हरा-भरा और स्वच्छ परिवेश प्रदान करें। जनपदवासी आगामी 5जुलाई, 6 जुलाई, 7 जुलाई व 15 अगस्त को होने वाले वृहद वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत सभी लोग अपने घरों के आसपास, कृषक बन्धु अपने खेतों की मेढ़ों के किनारे या अन्य उपयुक्त खाली स्थानों पर, विद्यार्थीगण अपने संस्थान, प्रतिष्ठान, स्कूल एवं कॉलेज परिसर, व्यवसायी एवं समाजसेवी औद्योगिक परिसरों, पार्क, वाटिका आदि में अपने जिले के वन क्षेत्रों को बढ़ाने एवं पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने हेतु और अपने जनपद को सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर इस वृहद जनान्दोलन में प्रतिभाग करें व इसे सफल बनाकर अपने दायित्व का निर्वहन करें।
Also read