अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने कहा कि ई-पेंशन पोर्टल योजना में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मण्डलायुक्त लोकेश एम. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रमिक दिवस के उपलक्ष में ई-पेशन पोर्टल के वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन लखनऊ वर्चुअल करते हुए अपने उदबोधन में बताया कि इस योजना में अब सेवानिवृत्ति पर सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त करने के लिये भटकना नही पडेगा। इस योजना में सेवानिवृत्ति से 8 माह पूर्व संबंधित कार्मिक के मोबाईल पर ऑनलाईन आवेदन करने हेतु एसएमएस आयेगा।
इस आयोजन में मंडल व जनपद स्तर पर मण्डलायुक्त लोकेश एम. एवं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिभाग करते हुये समस्त संबंधित कार्यालया अध्यक्षों, आहरण वितरण अधिकारियों सहित पेशन स्वीकृत्ता अधिकारी संयुक्त निदेशक व अपर निदेशक सहित कोषागारों से इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश निर्गत किये। सत्येन्द्र सागर संयुक्त निदेशक पेशन एंव मुख्य कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 30 अप्रैल, 2022 को सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों व कर्मचारियों के पेशन स्वीकृत्ति प्राधिकार 30 अप्रैल, 2022 तक निर्गत किये जा चुके हैं। इस योजना के अर्न्तगत भुगतान माह मई के 3 प्रथम कार्य दिवसों में करने हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उदबोधन सुनने हेतु काफी संख्या में पेंशनर तथा 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए बंधु भी उपस्थित रहें।