ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट ने मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह

0
321

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग , मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे के मार्गदर्शन में संचालित सी एस आर कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान द्वारा अंगीकृत अनुभव विद्यालय कादल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती निमिषा सिंह प्रमुख कर्मचारी संबंध द्वारा अनुभव विद्यालय कादल के सभी बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया तथा सभी बालिकाओं के जीवन को सशक्त एवं सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके शिक्षा में भी निरंतर विकास लाने हेतु अनेकों उपायों पर जागरूक किया गया। महोदया द्वारा अपने संबोधन में यह भी बताया गया कि सशक्त एवं सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण में महिलाओं को सशक्त एवं सुदृढ़ बनाना अति आवश्यक होता है। कार्यक्रम के दौरान महोदया द्वारा अनुभव विद्यालय के सभी छात्राओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित अनेकों प्रकार के बीमारियों एवं उनसे निजात पाने हेतु उपायों पर भी प्रकाश डाला गया तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी को अपने घरों स्कूलों के साथ-साथ सभी सार्वजनिक जगहों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के अवसर पर सभी छात्रों को पौष्टिक आहार के रूप में फल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के सी एस आर विभाग के अधिकारियों में श्री अमर सिंह, चांदनी निर्मल एवम श्रीमती अर्चना तिवारी के अलावा अनुभव विद्यालय कादल के प्रबंधक श्री राम प्रवेश सिंह अध्यापकों में श्री विपुल, मनोज, दीपक के अलावा नीलम, सुप्रिया, देव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे । संस्थान द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के सकुशल संपन्न होने पर संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी श्री अमर सिंह द्वारा सभी की शुभ मंगल कामनाओं सहित आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here