15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलैक्ट्रेट में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

0
19
अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 80 प्लस, ट्रांसजेण्डर एवं प्रथम बार वोटर्स बनने वाले मतदाताओं के साथ ही विगत निर्वाचनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, स्वीप कॉर्डिनेटर एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी पसंद की सरकार चुनने का एकमात्र साधन मतदान ही है। प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। मताधिकार का प्रयोग आपको जनप्रतिनिधियों को चनने और शिकायत करने का अधिकार प्रदान करता है, इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक चुनी हुई सरकार में सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है। मतदान करना सभी का नैतिक कर्तव्य है और प्रत्येक व्यक्ति को जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय से ऊपर उठकर स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को चुनना चाहिए, लोकतंत्र में अपने जनप्रतिनिधि को चुनने में बिना किसी लोभ, लालच या दबाव के सोच-समझकर मतदान करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाई कि ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अंतर विधालय प्रतियोगिता का आयोजन
अलीगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज) ने एएमयू स्कूलों के छात्रों के लिए ‘क्या सोशल मीडिया लोकतंत्र के लिए लाभकारी है या हानिकारक?’ विषय पर एक अंतर-विद्यालय उर्दू बहस प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी शानदार वक्तृत्व कला और आलोचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया।
सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अशरफ अजीज ने पहला स्थान और मोहम्मद रय्यान आसिफ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि एएमयू सिटी गल्र्स हाई स्कूल की इलमा ने तीसरा पुरस्कार जीता। एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज) के मोहम्मद आहिल को सांत्वना पुरस्कार मिला।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन उर्दू विभाग, एएमयू के डॉ. सुलतान अहमद और डॉ. मोईदुर रहमान ने किया।
एएमयू एबीके हाई स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. समीना ने छात्रों की मेहनत की सराहना की और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए निर्णायकों, प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता का समन्वय डॉ. शमीमुद्दीन ने किया, जबकि कार्यक्रम का आयोजन आज़म हुसैन द्वारा किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here