शिवरात्रि पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

0
187

अवधनामा संवाददाता

वरदानी भवन में हुये धार्मिक अनुष्ठान

ललितपुर। निराकार परमपिता परमात्मा गीता ज्ञानदाता त्रिमूर्ति शिव बाबा की 88वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदानी भवन द्वारा वसुंधरा कॉलोनी, बैंक कॉलोनी में, बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम से रैली निकालकर जन-जन को शिवरात्रि का अध्यात्मिक संदेश दिया। शोभायात्रा में नारे लगाए कि जागो जागो, समय को पहचानो। सब सत्यों में सत्य महान, शिव है गीता का भगवान! सब तीर्थों में तीर्थ महान, माउंट आबू राजस्थान! नारी जब जग जाएगी, घर-घर स्वर्ग बनाएगी! नारी जब करेगी श्रेष्ठ आचरण, दुनिया कहेगी वंदे मातरम! फैशन दिखावा छोड़ो नारी, गुणों के गहने पहनो नारी! रैली का संचालन सेवा केन्द्र प्रभारी बीके चित्रारेखा दीदीजी, बीके मायारानी दीदी, बीके गीता, बीके प्रीति, बीके रूबी, बीके प्रियंका, बीके पूजा, बीके निशा, बीके विद्यासागर भाई, रामस्वरूप भाई, मनोज भाई, कुंजबिहारी भाई, रामप्रसाद भाई, वीरेंद्र जैन, दातार भाई, काशीराम भाई, पत्रकार राहुल जैन एवं बीके किरण, बीके चंदा, बीके नमिता, बीके मुन्नी, बीके विमला, बीके जमुना, बीके श्यामकली एवं बीके पुण्यात्मा माता जी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here