अवधनामा संवाददाता
खैरेटवा, कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र कप्तानगंज के खैरेटवा में वृहस्पतिवार को डोल विसर्जन के साथ यात्रा निकाल कर कलाकारों द्वारा अपने कलाओं का प्रदर्शन जम कर दिखाया गया। जिसमे युवाओं ने जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयघोस के साथ युवा तथा ग्रामवासी डोल विसर्जन का आयोजन रखा, जो हर वर्ष के भांति एक अलौकिक दृश्य की छवि को दर्शाता है, पांच काली दास स्थान ग्रुप के सदस्यों द्वारा आयोजन किया जाता है जो प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में खैरेटवा गाँव के काली मन्दिर से चलकर नाचते गाते अलख जागते चौराहे पर मटके को फोड़ा गया जिसमें क्षेत्र के तमाम प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जनता को लुभाया जिसमे ग्रामीण इस उत्सव को बड़े धूमधाम से और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया। जो प्रशासन के देखरेख में सम्पन्न कराया गया, जिसमे मटकी फोड़ने में ईनाम की राशि 3600 रू नगद रखा गया जो भूड़ाढिह के युवाओं ने मटकी फोड़ कर नाम रोशन किया।साथ ही काली मन्दिर पर महाभण्डार का का भी आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ट कार्यकर्ता दिलीप सिंह, रविन्द्र सिंह, राजन पाण्डेय,रंजीत पाण्डेय,सोनू सिंह(महाकाल अध्यक्ष) अखिलेश,दिनेश, राजू, मोहन, अंगद, दीपू आदि कार्यकर्ताओं की निगरानी में यात्रा को सम्पन्न किया गया।
Also read