हिण्डालको रेनूसागर द्वारा स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

0
116

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/अनपरा । हिण्डालको रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम परासी में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में हिण्डालको रेनूसागर ग्रामीण विकास विभाग के चिकित्साधिकारी डा॰ प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य ,स्वच्छता व टीकाकरण के प्रति जागरूक करना है। सबसे पहले सभी बच्चो का परिक्षण -स्वास्थ्य, बजन, लम्बाई ,टीकाकरण व स्वच्छता की जाॅच की गयी साथ ही माताओं को स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि स्तनपान बच्चों के लिए एक प्राकृतिक अमूल्य उपहार है प्रसव के बाद निकलने वाला गाढ़ा पीला दूध बच्चों के लिए अमृत के समान है ।वही दूसरी ओर माता को कई बीमारियों से भी बचाता है साथ ही बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी 21 बच्चों को डा॰ प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने पुरस्कृत किया गया व प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के सुनीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास विभाग की आशा तिवारी व आगनवाडी कार्यकत्री का सहयोग सरहनीय रहा। पुरस्कार पाकर बच्चों व माताओं के चेहरे पर अपार हर्ष था तथा ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम की सरहना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here