हिण्डाल्को में री-प्रिज़्म- 2024 का भव्य शुभारंभ

0
180

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट। जैसा कि विदित है कि आदित्य बिड़ला समूह की कम्पनी हिण्डाल्को एक विशुद्ध रूप से मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है और यहां अल्युमिनियम धातु का उत्पादन किया जाता है। इसी मैन्युफैक्चरिंग अर्थात् विनिर्माण की प्रक्रिया में उत्कृष्टता लाने के उद्देश्य से संस्थान में विनिर्माण उत्कृष्टता का उत्सव ‘री-प्रिज़्म’ का भव्य शुभारंभ हिण्डाल्को मल्टी फैसिलिटी हॉल में किया गया। री-प्रिज़्म की यात्रा जो कि सन् 2017 मे आरंभ हुई थी और इस वर्ष इसके चतुर्थ संस्करण का भव्य शुभारंभ संस्थान के मुखिया एन. नागेश, क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह, अल्युमिना प्लांट हेड एन.एन. राय, रिडक्शन प्लांट हेड जे.पी. नायक एवं अन्य उच्चाधिकारियों व मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस वर्ष री-प्रिज़्म ‘‘नेक्सट-वर्स’’ की थीम के साथ मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत विनिर्माण के क्षेत्र में नवाचार, सहयोग व निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने का सकारात्मक प्रयास किया जायेगा। लगभग चार महीनों तक चलने वाले उक्त उत्सव के अंतर्गत संस्थान में शॉप फ्लोर पर विभिन्न प्राकार की प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का आयोजन तो किया ही जायेगा साथ ही समस्त हितग्राहकों के लिए भी कई आयोजन किए जायेंगे। इसी क्रम में केस स्टडी के लिए 5-जी चैम्यिनशिप प्रतियोगिता, सर्वाधिक प्रशंसित प्लांट्स के लिए हेराल्डर्स प्रतियोगिता तथा चैलेन्जर्स फॉर थॉट लीडर्स इस मैन्युफैक्चरिंग स्पेस जैसी कई चुनौतिपूर्ण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री एन. नागेश ने अपने सम्बोधन में विनिर्माण के उभरते परिदृश्य में नवाचार व सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने भविष्य के लिए तैयार पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रतिभा को पोषित करने, डिज़िटलीकरण को अपनाने और टिकाउ प्रथाओं को बढ़ावा देने की कम्पनी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सभी को इस उत्सव में पूरे जोश के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
वहीं, श्री जसबीर सिंह ने संगठनात्मक सफलता के लिए जन-केन्द्रित दृष्टिकोण के महत्व पर जोर देते हुए सभी को नेक्सट-वर्स थीम को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जो कि एक दूरदर्शी मानसिकता और परिवर्तन को अपनाने की तत्परता का प्रतीक है।
इस अवसर पर आदित्य बिड़ला समूह के एच.आर. निदेशक अशोक रामाचंद्रन तथा हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पाई ने भी डिज़िटली सभी को सम्बोधित किया और विनिर्माण उत्कृष्टता की विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ अधिकारियों तथा मान्यताप्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने केक काटा एवं गुब्बारे उड़ा कर उत्सव के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन एचआर सॉल्यूशन डिलीवरी हेड- सुश्री वनिता वासनिक ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here