मौदहा हमीरपुर। जनपद के मौदहा कस्बे में ‘बुंदेलखंड भास्कर’ न्यूज़ नेटवर्क का भव्य प्रमोचन हुआ, जिसके साथ ही इसके प्रधान कार्यालय का भी बजरंग धाम मंदिर के संत रघुनंदन दास महाराज ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौदहा कस्बे के ब्लॉक स्थित दुकान नंबर-9 में ‘बुंदेलखंड भास्कर’ के कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संत रघुनंदन दास महाराज, नगर पालिका के चेयरमैन रज़ा मुहम्मद, और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामदत्त पांडेय मौजूद रहे। अतिथियों ने फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया और ‘बुंदेलखंड भास्कर’ की पूरी टीम तथा सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन के बाद, ‘बुंदेलखंड भास्कर’ के एडिटर ललित शर्मा समेत अन्य पत्रकारों ने पुष्पमालाएं पहनाकर और मुंह मीठा कराकर आए हुए सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में पत्रकार, समाजसेवी और नगर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने ‘बुंदेलखंड भास्कर’ की शुरुआत पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।