सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल की नई शाखा का हुआ भव्य शुभारंभ–

0
130

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। उक्त बातें सोमवार को सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल की ओमनगर स्थित नई शाखा के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए स्कूल के चीफ एक्सक्यूटिव डायरेक्टर संदीप जायसवाल ने कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। मानव विकास शिक्षा मानव विकास की मूलभूत आवश्यकता है।इसके पूर्व आज सोमवार को सुबह सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के चीफ एक्सक्यूटिव डायरेक्टर संदीप जायसवाल ने ओमनगर स्थित नई शाखा पर गणपति की विधिविधान से पूजा-अर्चना की एवं प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि पल्लवी जायसवाल एवं स्कूल के मैनेजर रत्नेश कुमार ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्कूल प्रबंधन की ओर से बैच लगाकर एवं बुके भेंटकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।इसके अलावा सीनियर कक्षाओं के बच्चों ने भी मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों,अभिभावकों एवं उपस्थित गणमान्यजनों की खूब तालियां बटोरी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here