एनटीपीसी विंध्याचल में भव्य आतिशबाज़ी एवं रावण दहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
368

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/विंध्यनगर विंध्याचल कर्मचारी कल्याण परिषद वीवा के सौजन्य से एनटीपीसी विंध्याचल के डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में भव्य आतिशबाज़ी एवं रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आतिशबाज़ी शो एवं रावण दहन का आनंद उठाने के लिए परियोजना परिसर में निवास करने वाले कर्मचारी एवं उनके परिवारजन एवं आस-पास के क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहें। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था भी की गई थी।
मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर एंव जिलाधीश, सिंगरौली श्री अरुण कुमार परमार, उपस्थित रहें। साथ ही इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) श्री ई सत्य फनी कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ सरोजा फनी कुमार, सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, अन्य वरिष्ठ प्रबंधन प्रतिनिधि, कमांडेंट सीआईएसएफ, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं सुहासिनी संघ की वरिष्ठ सदस्याएँ उपस्थित रही।
रावण दहन के पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र छात्राओं रामलीला प्रस्तुत किया गया, जिसमें सीता हरण से लेकर राम रावण युद्ध प्रस्तुत किए गए, जिसका उपस्थित सभी लोगों नें भरपूर आनंद उठाया एवं इसे खूब सराहा। तत्पश्चात आतिशबाज़ी शो एवं रावण दहन किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here