गिटार वादन कार्यशाला का भव्य समापन

0
470

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़। स्ट्रिंग्गर म्यूजिक अकैडमी, आजमगढ़ द्वारा विगत 19 मार्च से 27 अप्रैल 2023 तक 21 दिवसीय गिटार वादन कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में कुल 20 युवा संगीत प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला की खास बात यह रही कि इसमें 8 साल से 40 साल तक के हर उम्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में तीन मुख्य चरण में प्रशिक्षण दिया गया। पहला थियुरी दूसरा अभ्यास और तीसरा प्रदर्शन। आजमगढ़ में गिटार जैसे लोकप्रिय और कठिन वाद्य यंत्र के प्रशिक्षण कार्यशाला का यह पहला प्रयास टाइनी टोट्स स्कूल के माध्यम से किया गया।इसके मुख्य प्रशिक्षक शुभम सिंह रहे। इस संगीत कार्यशाला में कुल बीस प्रतिभागियों ने 21 दिन तक भारतीय शास्त्रीय संगीत पाश्चात्य और संगीत की बारीकियों को समझते हुए गिटार वादन को साधने का अभ्यास किया । जिसमे कॉर्ड, स्ट्रिंग की बारीकियों से प्रतिभागी परिचित हुए।आज शाम 4ः00 बजे टाइनी टोट्स विद्यालय के प्रांगण में कार्यशाला के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों द्वारा गिटार वादन का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध रंगकर्मी अभिषेक पंडित ने इस तरह के आयोजनों को समाज मे बेहतरी लाने का एक जरिया बताया। उन्होंने कहा कि संगीत आत्मा से जुड़ी विधा है और व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के समापन पर टिनी टाट्स स्कूल के प्रबंधक ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में अरुण मौर्य , वानिश्री, अनादि अभिषेक, शिवम, आदर्श, अमन, आदित्य,अर्जुन, तनीषा, ऋत्विक, अन्नतिका,बिंदू, अंशुमान, सारस्वत, राघवेंद्र आदि ने उत्कृष्ट गिटार वादन का प्रदर्शन कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here