सेवानिवृत्त शिक्षकों का भव्य सम्मान समारोह संपन्न

0
5689

अवधनामा संवाददाता

सीतापुर। 31 मार्च को कम्पोजिट विद्यालय अकबरपुर खुर्द में खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद आराधना अवस्थी के मुख्य आतिथ्य में अवकाश प्राप्त शिक्षक झनकार नाथ शुक्ल की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र के संयोजन में सेवानिवृत्त शिक्षक राकेश मिश्र, शिक्षिका रेनू रस्तोगी, फरीदा बेगम, शबनम आरा का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र, राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत कुमारी नीलम वर्मा, योगेंद्र कुमार पांडे, पवन कुमार सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने चारों अवकाश प्राप्त शिक्षकों का मुख्य अतिथि के द्वारा फूल माला, बैज, अंग वस्त्र तथा उपहार देकर सम्मानित करवाया। इस कार्यक्रम में संकुल अकबरगंज के 16 विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों को सराहनीय सेवाओं के लिए बधाई देते हुए सभी के भावी सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना, स्वागत गीत, अनपढ़ बहु हास्य नाटिका खूब सराही गई। जीएल गांधी द्वारा गाया गया विदाई गीत शिक्षकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र, राकेश मिश्र तथा पवन कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए झनकार नाथ शुक्ल ने संयोजक सत्य प्रकाश मिश्र को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साक्षरता के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले आदर्श शिक्षक योगेंद्र कुमार पांडे को, बालिका शिक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करने वाली आदर्श शिक्षिका रंजना मिश्रा को, राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत शिक्षिका कुमारी नीलम वर्मा को पुष्प देकर सम्मानित किया तथा उनके उल्लेखनीय कार्यों और सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा की। अकबरपुर खुर्द की सहायक अध्यापक कुमकुम मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों शिक्षकों बच्चों जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here