बुद्ध पूर्णिमा के दिन भव्य मेले का आयोजन

0
102

 

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़। अतरौलिया बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के पौहरी सरैया स्थित बाबा पौहारी स्थान पर आज सोमवार और बुद्ध पूर्णिमा के दिन भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास से लेकर के आजमगढ़ जिले से लेकर अंबेडकरनगर तक के दर्शनार्थियों ने बाबाजी के दर्शन के लिए आए। दर्शनार्थियों ने बाबा पौहारी के सरोवर में डुबकी लगा कर के आस्था का प्रतीक बाबा पौहारी के स्थान पर दर्शन और पूजा किया। ३५० वर्ष पूर्व से ही इस मंदिर की अपनी एक विशेषता रही है। यहां पर प्रत्येक सोमवार के दिन भव्य मेले का आयोजन होता है। जिस मेले में लोगों द्वारा बाबा द्वारा पोखरे में पाले गये कछुओं को भक्तों के द्वारा लाई चुरा पोखरी में डालते हैं । यह दृश्य देखने को मिला 10 से 20 किलो के वजन से अधिक के कछुआ पानी में तैरते हैं। दर्शनार्थियों द्वारा सेल्फी भी खूब ली जाती है। बाबा पौहारी के स्थान पर कढ़ाई चढ़ाने वाले का भी तांता लगा रहता है। यहां की मान्यता है कि जो भी अपने आराध्य बाबा से मन्नते मांगता है बाबा उसकी मुरादे पूरी करते हैं। इच्छापूर्ति के बाद श्रद्धालु मंदिर में आकर के बाबा के पोखरे में स्नान करता हैं। और दर्शन करके अपने जीवन को सफल बनाते हैं। इतना ही नहीं चर्म रोग व कुष्ठ रोग के रोगी पोखरे में स्नान करते हैं। बाबा की कृपा से उनका रोग समाप्त हो जाता है। बाबा के दरबार में छात्र और छात्राओं की भीड़ लगी रहती है। विद्यार्थी भी बाबा से मन्नतें मांगते हैं। यहां पर प्रदेश के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं। आजमगढ़, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, बलिया, बहराइच, गोरखपुर, बस्ती ,इलाहाबाद लखनऊ, कानपुर सहित अनेकों जिले के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। कभी बड़े पर्वाे पर तो देश और विदेश से भी लोग आते हैं। बाबा ग्रामीण क्षेत्र में अपनी अलख जगा दिये हैं। लेकिन इनकी कीर्ति देश के कोने कोने में फैल गई है। सच्चे भावा के अनुयाई हमेशा दर्शन पूजा करने के लिए आते हैं। बाबा उनका कल्याण करते है। मन्दिर के महंत गिरजा शंकर पांडे ने बताया कि यज्ञ में उत्कृष्ट कार्य मंदिर समिति के सभी सदस्यों को पुजारियों का सेठ राम अवध जयसवाल द्वारा सम्मान समारोह भी किया गया। सम्मान समारोह में हरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, विनीत पांडे, रामवृक्ष वर्मा, चंचल पांडे, बलराम ,इंद्रसेन पांडे, तीर्थराज पांडे, ग्राम प्रधान हौसला प्रसाद प्रजापति, गंगा ,यमुना शालिनी, पूजा, विकास, अंकित, रविकांत, विनीत सहित सैकड़ों लोगों का किया गया सम्मान।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here