इटावा। इतनी भीषण सर्दी मे कठिन साधना करने वाले जैन संत गणाचार्य आचार्य श्री 108 विराग सागर महाराज जी के परमशिष्य मेडिटेशन मुनि श्री 108 विहसंत सागर महाराज जी ससंघ का मैनपुरी से पद विहार कुनैरा मे प्रवेश किया।मुनि श्री गाजेबाजे के साथ इटावा के लिये मंगल बिहार किया गया। श्रृद्धालुओं ने मुनि श्री आरती व चरणों का प्रछालन और रंग बिरंगी पन्नी उडा़कर आगवानी की गई।मुनि श्री 3 दिन का प्रवास इटावा मे रहेगा। 23 दिसंबर को प्रातःकाल भिंड मध्यप्रदेश मे मंगल प्रवेश होगा 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे भिंड से महातीर्थ बरासो जी के लिये बिहार 25 दिसंबर महातीर्थ बरासो जी मे प्रवेश होगा 1 जनवरी 2025 को प्रातःकाल महोत्सव महामहोत्सव महातीर्थ बरासो जी में होगा।सभी श्रृद्धालु कार्यक्रम मे पहुचंकर धर्मलाभ लेवे।सकल दिंगबर जैन समाज मौजूद रहा।
मेडिटेशन मुनि श्री विहसंत सागर का भव्य नगर प्रवेश
Also read