सरायराशी में सूर्यवंश क्षत्रियों का महासम्मेलन

0
206

अवधनामा संवाददाता

आधा दर्जन जिलों में बसे 115 गांवो के सूर्यवंश क्षत्रियों ने भाग लिया
अध्यक्ष बोले हम राम के वंशज हमें मर्यादा में रहना होगा

पूरा बाजार -अयोध्याधाम। सरायराशी में सूर्यवंश क्षत्रियों महासम्मेलन का आयोजन राम उजागिर सिंह के तत्वाधान में किया गया जिसमें 115 गांव के सूर्यवंश क्षत्रीयो ने भाग लिया महासम्मेलन को संबोधित करते हुए भगवान बक्श सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का धर्म रक्षा करना है इसलिए हमें रक्षा धर्म का पालन करते हुए सूर्यवंश क्षत्रियों को शिक्षित कर समाज में आगे बढ़ना होगा ताकि हमारे बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होकर देश और समाज की सेवा करते हुए अपने भविष्य का निर्माण कर सके ।सूर्यवंश क्षत्रियों के अध्यक्ष चौधरी गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि भगवान राम हमारे वंशज थे उन्होंने समाज में मर्यादा स्थापित कर मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाए हमें भी मर्यादा में रहकर समाज को बढ़ाना होगा जिससे हम समाज में अपना गौरव कायम रख सके जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने कहा कि समाज में आपसी भेदभाव मिटाने के लिए पंचायत के माध्यम से समस्याओं का निराकरण करना होगा ताकि समय के साथ-साथ धन का दुरुपयोग ना हो और आपसी भाईचारा भी बना रहे इस अवसर पर प्रमोद सिंह राम प्रगट सिंह अखंड प्रताप सिंह पूर्व बैंक प्रबंधक जंग बहादुर सिंह राजेश कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह पूर्व प्रोफेसर डॉ एम पी सिंह पूर्व प्राचार्य शीतला प्रसाद सिंह रमेश सिंह लाल साहब सिंह रणविजय सिंह विश्वनाथ सिंह अवधेश सिंह मुन्ना जय सिंह संजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य एकादशी सिंह अशोक सिंह सहित अन्य लोगों ने भी महापंचायत को संबोधित किया महापंचायत के अध्यक्षता कार्यक्रम के आयोजन राम उजागिर सिंह व संचालन डॉ तेज बहादुर सिंह ने किया कार्यक्रम की सफलता के लिए राम उजागिर सिंह ने सूर्यवंश क्षत्रियों का आभार व्यक्त किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here