अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली/ब्यूरो विद् युत क्षेत्र देश के विकास की धुरी है, और आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर, देश और विशेषतः मध्य प्रदेश मे विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को साझा करने के लिए “उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य” ऊर्जा @2047, कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य का आयोजन दिनांक 25 से 30 जुलाई के मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में जिला प्रशासन के नेतृत्व में किया जाएगा। देश के 773 जिलों के लगभग 1546 स्थानों पर यह उत्सव मनाया जाएगा।
इसी श्रंखला में सिंगरौली जिले में दिनांक 30 जुलाई 2022 को सुबह 10.00 बजे से एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन में इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में माननीय प्रधान मंत्री का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन एनटीपीसी विंध्याचल एवं मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
साथ ही में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, सिंगरौली के अधीक्षण अभियंता श्री आर. पी. मिश्रा एवं डी.ई.मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, (शहर) श्री अजित सिंह इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री फ़रज़ंद हुसैन, (सहायक प्रबंधक) एनटीपीसी विंध्याचल एवं सुश्री ग्रीष्मा कुमारी (कार्यपालक नैगम संप्रेषण) ने बताया कि यह कार्यक्रम एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन में श्रीमति रीती पाठक माननीया सांसद सीधी, सिंगरौली की अध्यक्षता में किया जा रहा है, जिसमें विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य, सुभाष राम चरित विधायक, देवसर , कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना, आईएएस, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक एवं एनसीएल के वरिष्ठ अधिकारिगण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
Also read