अयोध्या धाम। में “श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा” पर डीएम आवास के मुख्य प्रवेश द्वार पर भव्य भंडारा हुआ, जिसका डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अल्पना सिंह, दोनों पुत्री मिशिका और मायरा के साथ पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर भव्य भंडारे का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम गोमाता और कन्याओं को भोजन प्रसाद कराके भंडारे की शुरुआत हुई। डीएम में पत्नी संग स्वयं भंडारे का प्रसाद परोसा। इसके बाद डीएम ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह सहित सभी बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
खुशी से खिल उठे चेहरे डीएम ने कुष्ठ रोगियों को भेंट किया फल–कम्बल
सीडीओ ने वृद्ध आश्रम एवं जिले चिकित्सालय में भी बाटे फल और कंबल
जिला प्रशासन के तत्वावधान में अयोध्या धाम में “श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा” पर शहर के कुष्ठ आश्रम हाथीपुर, वृद्ध आश्रम नौरंगाबाद और जिला चिकित्सालय ओयल में फल और कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह सहित अपनी पूरी प्रशासनिक अफसरो की टीम संग हाथीपुर कोठार मोहल्ले में संचालित कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर कुष्ठरोगियों को फल और कंबल वितरित किए। डीएम ने कुष्ठ रोगियों तथा उनके परिजनों का कुशल क्षेम पूछा। इस दौरान कुष्ठ पीड़ितों ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए अफसर का अभिवादन किया।इसके बाद अफसरों की टीम वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्ध व असहाय लोगों को मिष्ठान, फल व कंबल आदि वितरित कर हालचाल लिया। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने वृद्धजनों को हर संभव मदद दिलाने का भी भरोसा दिया। इसके बाद जिला चिकित्सालय ओयल में पहुंचकर मरीज व उनके तीमारदारों को फल वितरित किया।
श्री जानकी जीवन मन्दिर में एसडीएम श्रद्धा सिंह ने कराया कन्या भोज
शहर के श्री जानकी जीवन मंदिर में गत दिवस को शुरू हुई श्री रामचरितमानस अखंड पाठ आज पूर्ण हुई। इस मोके पर डीएम की धर्मपत्नी, जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह, एसपी की पत्नी कोमल साहा ने राजगोपाल मन्दिर ट्रस्ट श्री अयोध्या जी अधिकृत प्राधिकारी (रिसीवर) एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह के साथ अखंड पाठ पूर्ण होने पर श्री रामचरितमानस की आरती करके प्रसाद वितरण किया। इसके बाद उन्होंने कन्याओं का पूजन अर्चन कर प्रसाद परोसा और उनका आशीर्वाद लिया।