Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeMarqueeमानदेय के लिए ग्राम रोजगार सेवकों ने बढ़नी ब्लाक पर किया प्रदर्शन

मानदेय के लिए ग्राम रोजगार सेवकों ने बढ़नी ब्लाक पर किया प्रदर्शन

बढ़नी सिद्धार्थनगर।विकास खण्ड बढ़नी ब्लॉक के परिसर में रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष बढ़नी के नेतृत्व में बुधवार को रोजगार सेवकों का मानदेय भुगतान न होने से जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ब्लाक अध्यक्ष बढ़नी आनन्द त्रिपाठी ने कहा कि लगातार 06 माह से मानदेय भुगतान न होने से रोजगार सेवकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

साथ ही साथ मनरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों का मजदूरी पिछले 04 महीने से भुगतान नही हो रहा है। इससे गांवों में विकास कार्य के लिए श्रमिक नहीं मिल पा रहे है। ब्लॉक के जिम्मेदारों की और से लगातार विकास कार्य कराने पर जोर दिया जा रहा है। मजदूरी न मिलने के कारण जॉब कार्ड धारक काम पर नहीं आ रहे है।

ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार द्वारा जल्द मानदेय का भुगतान नही दिया जायेगा तो आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान सोहन यादव,रामसूरत यादव,अब्दुल सब मनोज, बब्वन, दिनेश चंद्र, अरुण कुमार,जय प्रकाश, प्रहलाद, मो.अम्बर, प्रदीप यादव,आदि मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular