Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeप्रयागराज में पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना पर ग्रापए ने...

प्रयागराज में पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना पर ग्रापए ने जताई नाराजगी

राज्यपाल को संबोधित एसडीम को ज्ञापन सौंपकर की करवाई की मांग
डुमरियागंज‌ सिद्धार्थनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज के पदाधिकारी ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रयागराज में बीते दिनों एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए संबंधित पुलिस व प्रशासनिक कर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के डुमरियागंज‌ तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों व पत्रकारों के मौजूदगी में पत्रकारगण ब्लॉक गेट से निकल कर पद मार्च कर तहसील में पहुंचे,  जहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ग्रापए तहसील संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार संजय त्रिपाठी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, रवींद्र कुमार गुप्ता व महामंत्री अफजान फारुकी ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दरमियान बीते भगदड़ की घटना के बाद एक मेडिकल कॉलेज में समाचार संकलन के दौरान एक टीवी चैनल के पत्रकार विपिन चौबे के साथ वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व प्रशासनिक जिम्मेदारों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। जिसका एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले को लेकर पत्रकारगण काफी आहत हैं। घटना में मृतकों  के परिवारों के प्रति ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संवेदना व्यक्त करता है। लेकिन एक पत्रकार जो सच्चाई दिखाने के उद्देश्य से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा था, उसे रोका जाना और उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाना अत्यंत निंदनीय है। ग्रापए ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करता है। तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपनी मांग को अवगत कराया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular