राज्यपाल ट्रेन से पहुंचे बाड़मेर, मुनाबाव बॉर्डर पर जवानों से करेंगे संवाद

0
158

राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे। राज्यपाल बाड़मेर में सीमा क्षेत्रों का दौरा करने के साथ सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मालाणी एक्सप्रेस से शनिवार सुबह बाड़मेर पहुंचे। इसके बाद राज्यपाल जिले में सीमा क्षेत्रों का दौरा करने के साथ सैनिक सम्मेलन में भाग लेंगे। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। राज्यपाल के शनिवार को ही बाड़मेर से ट्रेन से रवाना होकर रविवार सुबह जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है। राज्यपाल अपने काफिले के साथ बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचे। वहां उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया है। यहां कुछ देर रुकने के बाद कार से बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। राज्यपाल गडरारोड पंचायत समिति के तामलोर गांव में ग्रामीणों से संवाद करेंगे। साथ ही गांव में केंंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से किए गए विकास कार्यों, पीएम आवास व नरेगा के तहत हुए कार्यों का अवलोकन करेंगे।

राज्यपाल तामलोर में ग्रामीणों से जन संवाद के बाद मुनाबाव बॉर्डर पहुंचेंगे। जहां भारत-पाकिस्तान बॉर्डर बीओपी का निरीक्षण करने के बाद जवानों से संवाद करेंगे। इसके बाद मुनावाब में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ सुरक्षा समन्वय को लेकर बैठक होगी, जिसमें बॉर्डर सुरक्षा के मुद्दे को लेकर चर्चा करेंगे। मुनाबाव से जिला मुख्यालय बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां जिला परिषद कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तर व एसडीओ के साथ बैठक होगी, जिसमें सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद पुन: ट्रेन से जयपुर के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here