राज्यपाल पटेल आज शहडोल और उमरिया जिले के प्रवास पर

0
82

राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज (शुक्रवार को) शहडोल और उमरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल पटेल भोपाल से हैलीकैप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10:20 बजे शहडोल के जमुई हैलीपेड़ पहुंचेंगे और यहां कार द्वारा प्रस्थान कर सोहागपुर जनपद के ग्राम कोटमा के शासकीय हाई स्कूल कोटमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे तक चलने वाले इस मंचीय कार्यक्रम एवं किट वितरण कार्यक्रम के बाद राज्यपाल प्रदर्शनी, ऑगनवाड़ी केंद्र एवं पंचायत भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद आईसेक्ट भवन का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और यहां पौधरोपण भी करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद राज्यपाल पटेल दोपहर एक बजे शहडोल के जमुई हैलीपेड के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1:10 बजे उमरिया जिले के लिए रवाना होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here