राज्यपाल ने राजभवन में तैनात पुलिसकर्मियों को तुरंत परिसर खाली करने को कहा

0
120

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार सुबह राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस के कर्मियों को तत्काल परिसर खाली करने का आदेश दिया। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोस राजभवन के उत्तरी द्वार के पास स्थित पुलिस चौकी को जन मंच में बदलने की योजना बना रहे हैं। अधिकारी ने बताया, ””राज्यपाल ने प्रभारी अधिकारी सहित राजभवन के अंदर तैनात पुलिस अधिकारियों को तत्काल परिसर खाली करने का आदेश दिया है।””

दरअसल पिछले हफ्ते पुलिस ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के पीड़ितों को बोस से मिलने के लिए राजभवन में प्रवेश करने से रोक दिया था। जबकि राज्यपाल ने इसके लिए लिखित अनुमति दी थी। इसके बाद राज्यपाल का यह आदेश आया है। गवर्नर पुलिस पर राजभवन की जासूसी का आरोप लगाते रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here