अवधनामा संवाददाता
कोविड-19 को लेकर बेववार्ता के जरिए किया अधिकारियों से संवाद
ललितपुर। (Lalitpur) उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कोविड-19 महामारी से संबंधित विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाए जाने हेतु जनपद के नगरीय संस्थानों के जनप्रतिनिधियों के साथ वेबवार्ता का आयोजन किया गया।
वेब वार्ता में जनपद ललितपुर के जनप्रतिनिधियों ने बेव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। वेबवार्ता के दौरान बताया गया कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें ट्रैकिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रीटमेंट के विभिन्न पहलू सम्मिलित हैं। देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन कोरोना के खिलाफ निर्णायक सिद्ध हो रही है। प्रदेश में टीकाकरण की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। देश में टीकाकरण के प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर को, दूसरे चरण में फ्रण्टलाइन वर्कर को तथा तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण की कार्रवाई की जा रही है। वेब वार्ता में यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किया गया है कि दिनांक 11 अप्रैल 2021 को ज्योतिबा गोविंदराव फुले की जयंती से लेकर 14 अप्रैल 2021 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती तक पूरे देश में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए जिसके क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा 11 से 14 अप्रैल तक विशेष टीकाकरण अभियान के तहत टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत समाज के विभिन्न वर्गों के समन्वय से वृहद स्तर पर प्रदेश के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें हर हाल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना है, धार्मिक स्थलों पर एक ही समय में अधिक लोग मे जाएं, कंटेनमेंट जोन में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है इसलिए मास्क एवं ग्लब्स पहनकर अभियान को आगे बढ़ाएं, कंटेनमेंट जोन में चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से करते रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम सक्रिय है। जनपदों में व्यापक स्तर पर एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की जाए। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पब्लिक अवेयरनेस अत्यंत आवश्यक है जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आप सभी ने देखा है कि किस प्रकार राज्य सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रण करने के लिए कार्य किया है और किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की अपेक्षा भारत में कोरोना का असर कम हुआ है। कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है, अधिकांश परिवारों के सदस्य कोरोना पोसिटिव पाए जा रहे हैं, इसके लिए हमें लक्ष्य निर्धारित करना होगा कि नगरीय क्षेत्रों में सीमित मात्रा से अधिक केस ना निकले। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा कि मेरी वजह से किसी दूसरे को कोरोना ना हो जाये, इस भावना के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हम सबको मिलकर सहयोग करना है।
वेबवार्ता के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, नगरीय क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एवं नगरी क्षेत्रों के वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।