जन जन तक चिकित्सा सुविधा का लाभ पहुंचाना सरकार का संकल्प :वेद प्रकाश गुप्ता

0
80

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। ब्लॉक स्वास्थ्य मेला विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के स्टाल लगे चिकित्सकों ने मरीजों का निशुल्क परीक्षण व इलाज किया पूरा बाजार अयोध्या स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्देश्य जन जन तक चिकित्सा सुविधा का लाभ पहुंचाना है गरीब असहाय व दिव्यांग रोगियों के लिए योग्य चिकित्सकों की अगुवाई में स्वास्थ्य मेला लगाकर उनका निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज किया जा रहा है क्योंकि असहाय व दिव्यांग लोगों की सेवा ही सच्ची मानवता है उक्त उद्गार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत सीएचसी पूरा बाजार मे आयोजित स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया विधायक ने कहा कि स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के संकल्प को पूरा किया जा रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं उन्होंने  युवक मंगल दल खेल सामग्री आशा बहुओं को मोबाइल तथा संचारी रोग नियंत्रण के कर्मचारियों को किड्स वितरण किया स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, कैंसर नियंत्रण, परिवार  नियोजन  परामर्श ,मोतियाबिंद की जांच, आंख नाक कान व गला तथा दांत की जांच, पोषण के लिए परामर्श,  कुष्ठ नियंत्रण, टीवी नियंत्रण, धूम्रपान एवं तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच एवं परामर्श तथा मलेरिया की जांच व उपचार के लिए स्वास्थ्य मेले में स्टाल लगाए गए थे स्वास्थ्य मेले के माध्यम से आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जन आरोग्य योजना  स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं संचारी तथा गैर संचारी बीम सेंटर जन आरोग्य योजना  स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं संचारी तथा गैर संचारी बीमारियों के रोकथाम की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर उन्हें लाभान्वित किया गया समारोह में सीएमओ डा अजय राजा सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित वर्मा बच्चूलाल इंटर कॉलेज के प्राचार्य देवेंद्र सिंह सीडीपीओ रवि श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी कृष्ण कांत शुक्ला अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री हरिभजन गौंड महानगर उपाध्यक्ष रामप्रीत वर्मा डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी अरविंद सिंह ओम प्रकाश यादव रामगोपाल माझी ने भी अपने विचार व्यक्त किए सीएचसी पूरा के अधीक्षक डॉ अमित वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों चिकित्सकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here