अवधनामा संवाददाता
योजना के तहत अवशेष कार्य पूर्ण कराकर पेयजल आपूर्ति प्रारंभ कराने के निर्देश
ललितपुर। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग प्रमख सचिव अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन कड़ेसरा -मऊ ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रत्येक परिवार तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, लम्बे समय से सूखे का प्रकोप झेल रहे बुन्देलखण्ड के लिए यह योजना वरदान है, क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसमें हर घर जल योजना प्रमुख है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि योजना के संचालन में आ रहीं कमियों को दूर कर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर पेयजल आपूर्ति प्रांरभ करायें। मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि योजना के अन्तर्गत 10 नग ओएचटी, 05 नग सीडब्ल्यूआर, 11 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं बेतवा नदी पर एक इंटेक वेल निर्मित है, जिससे प्लांट के लिए पानी लाया जाएगा। योजनान्तर्गत 174 के सापेक्ष 164 कि0मी0 पाइपलाइन विछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में योजना की भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत है। योजना के पूर्ण होने पर 22 ग्रामों के 10165 परिवारों को हाउस कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल निगम अवनीश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।