सुल्तानपुर।वाहन चालकों के लिए सरकार द्वारा लाये गये काले कानून को सरकार वापस ले,अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।उक्त बातें पत्रकार ऐशोसिएशन के अध्यक्ष डा0अवधेश शुक्ला ने एक चर्चा के दौरान कही।उन्होंने बताया कि ये कानून मात्र बस,ट्रक,एवम अन्य भारी वाहन चालकों के लिए ही नही है,अपितु हर उस व्यक्ति पर लागू होगा जो अपना चार पहिया,दो पहिया वाहन चलाते हैं।पूर्व में दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद दुर्घटना 304 a के अंतर्गत मुकदमा दर्ज होता था,को जमानती धारा थी,अब नया कानून लागू होने पर दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो जाने पर वाहन चालक को जेल भेज दिया जाएगा,तथा 10 लाख रुपए का जुर्माना अथवा दस वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है।उन्होंने बताया कि सभी वर्ग के लोगों के खिलाफ लाया गया ये काला कानून सरकार की फांसी वादी नीति का द्योतक है।सरकार को ये काला कानून वापस लेना ही पड़ेगा।
हिट एंड रन के नए काले कानून को वापस ले सरकार–डा0अवधेश शुक्ला,अध्यक्ष पत्रकार ऐशोसिएशन
Also read