अवधनामा संवाददाता
राज्य निगरानी समिति के सदस्य को ज्ञापन सौंपा
ललितपुर। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ (ट्रेड यूनियन)के पदाधिकारियों द्वारा नगर पालिका के दौरे पर आये राज्य निगरानी समिति के सदस्य भग्गुलाल बाल्मीकि को ज्ञापन सौपा गया जिसमें उत्तर प्रदेश की निकायों में तैनात संविदा सफाई कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 2 जून 2006 में हुई थी जिन्हें अभी तक नियमित नहीं किया गया लेकिन इनके बाद में तैनात ग्राम पंचायत सफाई कर्मी की नियुक्ति 18 अक्टूबर 2008 में हुई उन्हें पूर्व में नियमित कर दिया गया। लेकिन आज कोरोना योद्धा कहे जाने बाले कर्मचारियों में से संविदा सफाई कर्मचारियों को अभी तक नियमित नहीं किया गया, जिसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर शासन से मांग की जा रही हैं। उन्होंने सरकार से सभी कर्मचारियों को उम्मीद है कि जल्द ही संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित व आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को शासन संविदा पर रखें जाने का आदेश पारित किया जाए। जिससे सभी सफाई कर्मचारी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में सक्षम हो सकें। ज्ञापन देते समय मण्डल अध्यक्ष अमित करोसिया बाल्मीकि, मण्डल महासचिव अजय झाझोट, जिला अध्यक्ष रजनीश सफेरा, जिला महासचिव अमित खरे बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष सनी बाबरा, जिला सचिव अमरदीप नरवारे, देवेन्द्र नरवारे, अभिषेक करोसिया, विनीत बाबा बाल्मीकि मौजूद रहे।