महाकुंभ -2025में मौनी अमावस्या को हुई बड़ी दुर्घटना के मृतकों की संख्या न जारी करने को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर राज्य सरकार से मृतकों की संख्या जारी करने की मांग की है।
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह और जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अगुवाई में कांग्रेस जनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशाशन को सौंपा।
राज्यपाल से उत्तर प्रदेश सरकार को अविलंब घटना में मारे गए एवं घायल हुए श्रद्धालुओं की सूची जारी करने के निर्देश देने की मांग की।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी, शाहगढ़ ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव, सर्वेश सिंह, मतीन अहमद, मेराज अहमद, बब्बन द्विवेदी , रामप्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Also read