जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने अपने समर्थकों और व्यापारियों के साथ अपने आवास से महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला और आतंकी हमले के शिकार हुए लोगों के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला पंचायत अध्यक्ष सेना कभी जाति धर्म के आधार पर कार्रवाई नहीं करती। पहलगाम में पर्यटकों के साथ जघन्य हत्या कांड करने वाले मानवता के दुश्मन हैं। पहलगाम में पर्यटकों के आगमन से जो आय होती है उसका 90फीसदी फायदा मुस्लिम समाज के लोगों को होता है।जिन लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार ऐसा कानून बनाए ,कि अपराधी जिस भी परिवार के हों, उनकी नागरिकता रद्द होनी चाहिए। आतंकवाद के विरोध में और हमले की इस दुःखद घड़ी में अमेठी की जनता सरकार के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी इस हमले का जबाब देने और अपराधियों को सजा देने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
इस अवसर पर फूलचंद कसौंधन, अनिल पाल, हरिकेश श्रीवास्तव,राजेश अग्रहरि टिकरी,सूरज , वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे ।