अवधनामा संवाददाता
पोल्ट्री संचालकों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कार्रवाई की मांग किया
कुशीनगर। जन सामान्य को गुणवत्ता युक्त अंडे उपलब्ध कराने तथा जन स्वास्थ्य समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कुक्कुट विकास समिति से जुड़े दर्जनों लोगों ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही मामले में कारवाई करने की मांग किया
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में कुक्कुट विकास समिति के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र प्रताप सिंह व जिला महामंत्री अरमान खां के अलावा रवी प्रताप सिंह, एजाज खान, हृदयानंद कुशवाहा, राजेश सिंह, अमन खान, तुफैल अहमद खान, सुनील कुमार, संतोष गुप्ता, अमरजीत कुशवाहा, बबलू सिंह, शेख इमरान वारिस, डॉ० एस०के० सिंह, अब्दुल कादिर आदि लोगों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पोल्ट्री में प्रदेश के 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा 100 रोजगार के अवसर सृजित करने का एक अत्यंत उत्तम माध्यम कुक्कुट पालन है। पोल्ट्री विकास 2022 में सरकार द्वारा अनुमानित 1772.93 करोड़ का निवेश करने का लक्ष्य रखा गया और 83000 लोगों को रोजगार देने का संकल्प है। जबकि एक लाख लोग पहले ही इस रोजगार से जुड़े हुए थे। उत्तर प्रदेश सरकार की पोल्ट्री पालिसी 2013 के अंतर्गत अधिक पोल्ट्री इन दिनों अत्यंत आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। हरियाणा, पंजाब एवं आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश में अंडों का आयात किया जा रहा है। जिससे अंडा उत्पादक किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। सुबे के अंडा माफिया व्यापारी कोल्ड स्टोरेज में अंडों की जमाखोरी कर दाम बढ़ा देते हैं, जिससे यहां के अंडा किसानों के फार्म बंद होते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि उपभोक्ताओं तक शुद्ध अंडा पहुंचाने के लिए एस एस एस ए आई के नियमों की कड़ाई से सरकार कराएं और सप्लाई चेन में किसी भी प्रकार की कटौती न हो। कुक्कुट विकास समिति से जुड़े लोगों ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।