अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं कम वर्षा की वजह से नहरें पुरी क्षमता से चलाई जाय।
प्रयागराज (Prayagraj)। उत्तर प्रदेश में कम वर्षा की वजह से किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं इसलिए नहरों को पुरी क्षमता से चलाया जाय।उक्त बातें समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विधायक उज्जवल रमण सिंह ने जमुनापार के कई गांव का दौरा करने के दौरान किसानों द्वारा अपनी समस्या से अवगत होते हुए कहीं उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रयागराज ही नहीं उत्तर प्रदेश के लगभग 64 जिले सूखे की चपेट में है जिसकी वजह से किसानों को बहुत नुकसान हो रहा हैं इसलिए सरकार तत्काल सर्वे करा कर कम वर्षा वाले जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को राहत पहुंचाने की कोशिश करें।
विधायक ने कहा कि बिजली नहीं तो बिल नहीं उन्होंने कहा कि आज करछना सहित जमुनापार मे बिजली कटौती से जनता त्रस्त हो गई हैं इस भीषण गर्मी में जीना मोहाल हो गया है वर्षा हो नहीं रही हैं जिनके पास निजी साधन हैं वो भी विधुत कटौती से धान की रोपाई नहीं कर पा रहे।
सपा जिला उपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने बताया कि विधायक उज्जवल रमण सिंह ने क्षेत्र का दौरा कर किसानों की समस्या का समाधान के लिए अधिकारियों से वार्ता कर चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में नहर और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें नहीं तो जनांदोलन होगा क्योंकि जनता बहुत परेशान हैं और अधिकारी मस्त हैं।
दौरे में करछना प्रमुख कमलेश द्विवेदी,तुलसी राम. यादव अमिताभ पाण्डेय, लल्लन यादव,प्रधान विनय यादव,माधव यादव,बरछी बहादुर,दुधनाथ यादव,रामानंद यादव आदि रहे।