सरकार पूर्णतः लाक डाउन करें, व्यापारियो की मांग

0
73

Government should completely lock down, demand for businessmen

 

अवधनामा संवाददाता

दुकानदार बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान न दें सहायक नगरायुक्त

सहारनपुर। (Saharanpur) नगर निगम ने समस्त व्यापारियों व व्यापार संगठनों से अपील की है कि वे स्वयं भी कोरोना नियमों का पालन करें और ग्राहकों से पालन करायें। बिना मास्क लगाये जो व्यक्ति दुकान पर आये उसे सामान न दें। उधर व्यापारियों ने नगर निगम के माध्यम से प्रदेश सरकार से लाॅकडाउन लगाने की मांग की है।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर ब्रहस्पतिवार को सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम नेहरु मार्केट पहुंचे और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व मुख्य व्यापारियों से मुलाकात कर सभी व्यापारियों से दुकानों पर मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। सहायक नगरायुक्त ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को अपने अपने स्तर से सावधानी बरतते हुए बचाव के प्रयास करने होंगे तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना से खौफजदा होने के बजाए उससे बचाव के प्रति जागरुक रहने की आवश्यक है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि यदि कोई बाहर से सामान लेने आता है और उन्हें उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखायी देते हैं तो वे उसकी जानकारी तुरंत निगम अधिकारियों या सीएमओ आफिस या कलक्ट्रेट कंट्रोल रुम को दें।

सहायक नगरायुक्त ने बताया कि सभी बाजारों को निगम द्वारा रात को सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा निगम के सफाई कर्मचारी लगातार पूरे महानगर में सफाई, चूना व मेलाथियान का छिड़काव करने के अलावा सैनेटाइजेशन का काम भी कर रहे हैं। लोग किसी तरह दहशत में न आयें,संक्रमण की जानकारी मिलने पर तुरंत उचित इलाज शुरु करें। इस दौरान नेहरु मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश बजाज, चेयरमैन विजय शर्मा,संरक्षक संजय वधवा, नितेश बांगा, उपाध्यक्ष राजू सेठ के अलावा प्रीतम चावला, नीरज, अमित कुंमार, अशोक नरुला व माधो खुराना आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here