अंग्रेज़ी में बात करने लगे हैं सरकारी स्कूल के बच्चे

0
120

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्राथमिक स्कूलों की तस्वीर बदलने की बात कही थी वह अब तस्वीर में बदलती दिखाई देने लगी है. उत्तर प्रदेश में करीब एक हज़ार ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं जिनमें पढ़ने वाले बच्चे अंग्रेज़ी में बात करना सीख गए हैं.

योगी सरकार ने परिषदीय स्कूलों की हालत सुधारने का भी निर्देश दिया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि इन स्कूलों की सुविधाएं निजी स्कूलों की तरह से की जाएं. वहां पर खेल का मैदान भी हो पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी भी हो. बच्चो के क्लास स्मार्ट क्लास में बदलने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

यह भी पढ़ें : चौदहवीं के चाँद ने निकाला स्वेज नहर में फंसा जहाज़

यह भी पढ़ें : रिटायरमेंट के बाद भी प्रमुख सचिव विधानसभा है प्रदीप दुबे

यह भी पढ़ें : कोरोना ने छीन लिया शानदार पत्रकार

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

स्मार्ट क्लास में पढ़ रहे बच्चे अंग्रेज़ी में बोलना सीखने लगे हैं. इन बच्चो के लिए सरकार ने स्कूल की व्यवस्थाएं बढ़ाई हैं. राजधानी लखनऊ और हरदोई के दस-दस विद्यालयों के अलावा सीतापुर में सात और बाराबंकी में छह स्कूलों की दशा बदल दी गई है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here