अवधनामा संवाददाता
कैबीनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपकर उठायी मांग
ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (लोकनिर्माण विभाग) जितिन प्रसाद के ललितपुर आगमन पर सर्वब्राह्मण महामण्डल जनकल्याण ट्रस्ट जनपद ललितपुर के प्रतिनिधि मंडल ने, लोकनिर्माण विभाग के अतिथि गृह में केबिनेट मन्त्री से भेंटकर एक मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में मांग की गयी की ललितपुर जनपद पूरे प्रदेश में एक मात्र जनपद है, जहां प्राचीन परम्परा से संस्कृत के अध्ययन, अध्यापन हेतु एक भी संस्कृत विद्यालय नहीं है, जिससे संस्कृत भाषा के अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थी बहुत परेशान होते हैं। ज्ञापन में संस्कृत के विकास एवं उत्थान हेतु संकल्पित उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गयी की ललितपुर जनपद मुख्यालय में एक राजकीय संस्कृत विद्यालय खोला जाय, जिससे विद्यार्थियों को संस्कृत की शिक्षा प्राप्त हो सकें। ज्ञापन में निर्धन मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की भी मांग की गयी। प्रतिनिधि मण्डल में नेमवि के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश शास्त्री, सर्वब्राह्मण महामण्डल जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक गोस्वामी, महामंत्री, रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, मन्त्री धर्मेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष भगवत नारायण बाजपेयी, श्रीराम पटैरिया,राजेश दुबे एडवोकेट आदि उपस्थित थे।