वेंडरों का सामाजिक, आर्थिक जीवन स्तर ऊपर उठा रही सरकार: मेयर

0
142

नगरायुक्त ने वंेडरों को स्ट्रीट वेंडिंग जोन व स्ट्रीट फूड हब की दी जानकारी
जनमंच में लगा पीएम स्वनिधि ऋण योजना मेला

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त कर वेंडरों के सामाजिक व आर्थिक जीवन स्तर में काफी परिवर्तन आया है। यह बताते हुए लाभार्थी वेंडरों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और यहां जनमंच में आयोजित पीएम स्ट्रीट वेंडर मेला तथा संगोष्ठी में अपने-अपने अनुभव साझा किये। मेला व संगोष्ठी का आयेाजन डूडा द्वारा नगर निगम के सहयोग से किया गया था। इस अवसर पर चार लाभार्थी वेंडरों को पुरस्कृत भी किया गया।
डूडा की परियोजना अधिकारी रजनी सिंह ने अतिथियों तथा संगोष्ठी में आये स्ट्रीट वेंडर्स का स्वागत करते हुए कहा कि आज के आयोजन का उद्देश्य पीएम स्वनिधि योजना के सभी लाभार्थियों का जनप्रतिनिधियों से संवाद कराना तथा बैंकों के साथ समन्वय बनाते हुए ऋण प्राप्ति में आने वाली समस्याओं का निराकरण कराना है। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने पीएम स्वनिधि योजना में प्रथम ऋण चुकाने वाले लाभार्थियों को द्वितीय व तृतीय ऋण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। नगरायुक्त ने सभी लाभार्थियों को स्ट्रीट वेंडिंग जोन तथा स्ट्रीट फूड हब सम्बंधित जानकारी भी दी, ताकि उनके व्यवसाय की हानि हुए बिना उनकी कार्यशैली व जीवन स्तर को सुधारा जा सके। उन्होंने सभी वेंडर्स को आश्वस्त किया कि इस कार्य में नगर निगम द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
मेयर संजीव वालिया ने कहा कि मोदी और योगी सरकार अपने संकल्प के अनुुरुप सभी वेंडरों का आर्थिक व सामाजिक जीवन स्तर ऊपर उठाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करना चाहती है। विधायक राजीव गुंबर व विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि मोदी व योगी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से वेंडरों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कार्य किया गया है। पीएम स्वनिधि मेला में पीएनबी, एसबीआई व बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ऋण वितरण पत्र का आवंटन किया गया। इस अवसर पर पीएनबी के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संतोष कुमार, माधोनगर शाखा के पीएनबी प्रबंधक दीपक कुमार, बैंक ऑॅफ बड़ौदा के जिला समन्वयक शादाब तथा स्टेट बैंक के जिला समन्वयक नवीन तेहरी को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा चार वेंडर्स प्रवीण सैनी, रेखा, दर्शनी व विकास शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। मेयर संजीव वालिया, विधायक देवेन्द्र निम, विधायक राजीव गंुबर तथा नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने पुरस्कार प्रदान किये।
स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेला प्रदर्शनी में स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर हिस्सेदारी की गयी। उत्कृष्ट प्रदर्शनी के लिए कन्हैया स्वयं सहायता समूह, मानसी स्वयं सहायता समूह व गीतांजलि, सरोज, नीलम कश्यप, अल्पना, नवीना, पूजा, मानसी व रीना कटारिया आदि स्वयं सहायता समूह व उसकी महिलाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here