स्मार्ट फोन देकर सरकार युवाओं को सशक्त युवा बना रही है- सांसद

0
59

 

 

अवधनामा संवाददाता

एसएमबीएल पीजी कालेज मथौली बाजार में छात्रों में वितरित किया गया स्मार्ट फोन
कुशीनगर। शिक्षा जगत में तकनीकी शिक्षा का बड़ा महत्व है। मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
उक्त बातें मथौली बाजार स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल पीजी कालेज में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन देकर मोदी योगी सरकार ने अपना वादा पूरा किया। कहा की आज सरकार की प्राथमिकता में छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया जा रहा है। आज देश व प्रदेश डिजिटल युग की तरफ आगे बढ़ रही है जिसको लेकर केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार काफी गंभीर है। विशिष्ट अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड ने कहा कि सबका साथ सबका विश्वास के नारे के साथ सर्व समाज का आज बिना भेद-भाव मोदी-योगी की सरकार विकास कार्य कर रही है। आज युवा शक्ति और युवा वर्ग सभी रूढ़वादी परंपराओं से आगे बढ़कर मोदी-योगी के विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रमेश यादव ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के निदेश डॉ राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व प्राचार्य डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य शकील अफगन, नरेंद्र श्रीवास्तव, अभय सिंह, रमेश यादव, श्रीराम मिश्र, जलालुद्दीन, माला यादव, रानू श्रीवास्तव, रिजवान अहमद, डॉ फरीद अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे
दो सौ छात्रों में वितरित किया गया स्मार्ट फोन
कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक में बहुआस स्थित अनुरागी देवी महाविद्यालय में बुधवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे व विशिष्ट अतिथि हाटा विधायक मोहन वर्मा रहे। इस मौके पर दो सौ छात्रों में स्मार्ट फोन वितरण किया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि सरकार स्मार्ट फोन देकर स्मार्ट युवा व सशक्त युवा बना रही है। स्मार्ट फोन से छात्र जहां तकनीकी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करेंगे वही देश दुनिया में रोजगार के माध्यम बनेंगे। आज के युवा तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर सबल बन सकते है और देश प्रदेश का नाम रोशन भी कर सकते। उन्होंने सरकार की तमाम उपलब्धियां भी गिनाया। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि मोदी-योगी के सरकार में हर क्षेत्र में, हर वर्ग में योजनाओं का लाभ मिल रहा है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के तर्ज पर बिना भेदभाव कार्य कर रही है। आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद पांडेय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक बीएन सिंह ने किया। इस मौके पर हियुवा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना, मोतीचक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह, अभय सिंह, अदालत प्रसाद सहित तमाम लोग शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here