प्रदेश के मदरसों में संचालित शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुधार के प्रति सरकार प्रयासरत :डा तनवीर रिजवी

0
231

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। मरदसा शिक्षा परिषद के सदस्य डा तनवीर रिजवी का कहना है कि प्रदेश के मदरसों में संचालित शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुधार के प्रति सरकार प्रयासरत है। समय समय पर प्रदेश में स्थित मदरसों में शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार लाने के लिए निरीक्षण भी किया जाता रहा है।उक्त बातें उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा किए गये स्वागत के बाद कही। महानगर मंत्री व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी आकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि सरकार सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। इसमें सबका प्रयास समाहित है। इस अवसर पर मो आसिफ अंसारी, नसीम अख्तर अंसारी, सुरैया बेगम, तरबेज हसन, सद्दाम खान, तौहीद खान आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here