स्वावलंबी बनने पर सरकार कर रही प्रोत्साहित : भूपेश चौबे

0
171

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। पीएम स्वनिधि येाजनान्तर्गत तीन दिवसीय आयोजन गुरुवार को नगर के रामलीला मैदान परिसर में दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन भूपेष चैबे, विधायक सदर, रूबी प्रसाद , अध्यक्षा नगर पालिका परिषद सोनभद्र, सुभाष चन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक , राजेष उपाध्याय, परियोजना अधिकारी, डूडा सोनभद्र, विजय कुमार यादव, अधिषासी अधिकारी, नगर पालिका परिशद्- के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। मेले में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत आठ योजनाओं से सम्बन्धित विभागों (स्वास्थय विभाग, श्रम विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं नगर पालिका परिशद्) के द्वारा स्टाॅल लगाया गया है। स्टाॅल का उद्घाटन फीता काट कर मा0 विधायक सदर के द्वारा किया गया। मेले में पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों द्वारा दीया मोमबत्ती मूर्ति एवं लाई/चूड़ा का स्टाॅल लगाया गया है। विधायक सदर, अध्यक्षा, नगर पालिका परिशद् सोनभद्र एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा 03 लाभार्थियों को रू0 10,000.00 ऋण का स्वीकृति पत्र एवं 03 लाभार्थियों को परिचय बोर्ड का वितरण किया गया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेंहन्दी प्रतियोगिता, लोक गीत का आयोजन अपरान्ह्न 2.00 बजे से किया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here