वेतन संशोधन को लेकर सरकार कर रही है भेदभावः आनंद

0
106

 

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। शुक्रवार को दोपहर के भोजन के समय बीएसएनएन सौ डाट कार्यालय आजमगढ़ में अधिकरियों व कर्मचारियों के संयुक्त संगठन एआइयूबी के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। सभी अधिकारी कर्मचारी एक साथ नामबंद होकर एक सुर से तीसरे वेतन समझौते को लागू करने की मांग कर रहे थे। एआइयूबी के कनवेनर बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गैर-कार्यकारियों की वेतन संशोधन वार्ता बिना किसी सुधार के चल रही है। अधिकारियों का वेतन संशोधन कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। वहीं, कंपनी के शीर्ष अधिकारी यानी सीजीएम, पीजीएम, जीएम, आदि को पहले ही सातवें वेतन आयोग के माध्यम से अपने वेतन संशोधन और सभी भत्तों का संशोधन मिल चुका है। सरकार गैर-कार्यपालकों और कार्यपालकों से बिना वेतन संशोधन के कैसे काम करने की अपेक्षा करती है? हमें सरकार को जोर देकर कहना होगा कि यह भेदभाव जारी नहीं रह सकता। श्री सिंह ने कर्मचारियों अधिकरियों को संबोधित करते हुए कह कि सभी संगठन आगे आए और कड़े आंदोलनों के लिए तैयार रहें। अपनी मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेगा। आगे चलकर यदि हमारी मांगो पर प्रशासन व सरकार गंभीर नहीं होती है तो हम संसद तक मार्च का आयोजन करेंगे। सभी सांसदों को उनके क्षेत्र में अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिए जाने जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने ने बीएसएनएल को सीघ्र 4 जी सेवा के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन की अपनी मांग दुहराई। धरने में अवनी सिंह अवनीश सिंह शिव शंकर मौर्य अजय राय हरिदरस राय. गुलाब राय प्रशांत यादव, अरविंद उपाध्याय विनोद कुमार यादव, वैष्णो सिंह, वैभव सिंह, वैभव सिंह, गुलाब कुमार मौर्या, अभिनव द्विवेदी, सुनील गुप्ता, तौफीक आलम, अजय राय, देवेश यादव, संदीप, अविनाश मौर्य, हरिहर विश्वकर्मा आदि लोग शामिल थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here