सरकार अल्पसंख्यक हितों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील : सरदार परविंदर सिंह

0
208

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने अपने एक दिवसीय गोरखपुर दौरे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के अपने मूल मंत्र पर आगे बढ़ रही है नागरिकता कानून को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है । सीएए नागरिकता देने का कानून है इससे किसी की नागरिकता ली नहीं जा सकती उत्तर प्रदेश की और केंद्र की सरकार अल्पसंख्यकों के हित को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत आने वाली नहीं है श्री सिंह ने कहा की मस्जिद मदरसे गुरुद्वारे गिरजाघर सभी सुरक्षित है । सभी धर्मावलम्बी अपने-अपने धर्म के अनुसार अपनी अपनी इबादत्तें कर रहे हैं चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल देश और प्रदेश का अमन चैन बिगाड़ना चाहते हैं जबकि प्रदेश और देश की समझदार जनता ऐसा कदापि होने नहीं देगी माननीय मोदी तीसरी बार लगातार इस देश के प्रधानमंत्री होने वाले हैं । योगी जी के राज में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता पूरी तरह सुरक्षित है कानून व्यवस्था उत्तम है हर प्रकार से प्रदेश देश का अग्रणी राज्य है सरदार परविंदर सिंह ने अपने दौरे के दौरान गुरुद्वारा जटाशंकर जाकर मत्था टेका ततपश्चात श्री गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। वहां से वह उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन से मिलने उनके आवास भी गए । इसी क्रम में उन्होंने इस वक्त गंभीर रूप से बीमार चल रहे अल्पसंख्यक मोर्चे के महानगर उपाध्यक्ष अनसआब्दीन के घर जाकर उनका हाल चाल लिया । श्री सिंह ने अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य लोगों से भी मुलाकात की इसके बाद सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here