Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसरकार जातीय जनगणना कराने से डरी, कांग्रेस जनगणना के पक्ष में- अनिल

सरकार जातीय जनगणना कराने से डरी, कांग्रेस जनगणना के पक्ष में- अनिल

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भाजपा सरकार जातीय जनगणना कराने से डर रही है। कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना कराने के लिए वचनबद्ध है देश में जहां कहीं कांग्रेस पार्टी की सरकारे है, वहां जातीय जनगणना कराने का काम चालू है। जाति जनगणना से ही आबादी की हकीकत सामने आएगी और भागीदारी के हिसाब से उसे न्याय मिलेगा। आज हम देश तथा प्रदेश सरकार से जातीय जनगणना का फार्म भरवा कर उन्हें प्रेषित करके जातीय जनगणना की मांग करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि यदि 2024 में कांग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनती है तो प्राथमिकता के आधार पर जाति जनगणना का काम होगा।
उक्त उद्गार विकास खंड सिरौलीगौसपुर के ग्राम चंदनपुरवा में जाति जनगणना करो आरक्षण बढ़ाओ सम्मेलन एवं हस्ताक्षर अभियान में प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव अनिल यादव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष रामकुमार लोधी द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने किया विशिष्ठ अतिथि के रूप में रामनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला मौजूद थे।
विशिष्ठ अतिथि ने प्रदेशीय संगठन सचिव अनिल यादव का स्वागत करते हुए कहा की जातीय जनगणना कराना वर्तमान समय की जरूरत है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी की जहां हमारी सरकारे हैं वहां जाति जनगणना कराने का केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिया जा चुका है।
कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि जाति जनगणना के बिना अधिकारों की भागीदारी नहीं हो सकती क्योंकि जब तक हमें या मालूम नहीं होगा कि किस जाति समाज के कितने लोग हैं इनको हम कैसे अधिकार (आरक्षण) दे सकते हैं और इसके लिए जाति जनगणना का होना नितांत आवश्यक है। सम्मेलन के अंत में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रामकुमार लोधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, ज्ञानेश शुक्ला, अकील अंसारी मोइनुद्दीन अंसारी उमेश यादव रंजीत यादव नरेंद्र वर्मा अजय वर्मा उमाकांत वर्मा सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।03

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular