महँगाई, बेरोजगारी और किसानों के सवाल पर सरकार फेल: राघवेंद्र सिंह

0
157

Government failed on the question of inflation, unemployment and farmers: Raghavendra Singh

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव व प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा महँगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसानों के सवाल पर फेल भाजपा सरकार अहंकार में डूब गई है. जिसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कस ले, जाति-धर्म से अलग जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़को पर उतर कर काम करें।
सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अधिवक्ताओं की आयोजित बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गंगापार सुरेश यादव ने अगस्त क्रांति भाजपा गद्दी छोड़ो अभियान को सफल बनाने के लिए 9 व 10 अगस्त के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से लोगो को अवगत कराया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर दो दिवसीय आयोजन “अगस्त क्रांति- भाजपा गद्दी छोड़ो” के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अधिवक्ताओं ने तय किया है कि अधिवक्ता टोलिया बना कर 9 व 10 अगस्त को भाजपा सरकार के खिलाफ मार्च निकलेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश सचिव सुनील यादव ने बैठक का संचालन किया।
बैठक की अध्यक्षता विधि विभाग के उपाध्यक्ष सुधीर दीक्षित ने किया, लोगो का आभार हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष हीरा लाल यादव ने व्यक्त किया।
बैठक में असीम राय, हरिश्चंद्र दुबे,निखिल स्वतंत्र युवा, चन्द्र भूषण यादव, अनुपम श्याम द्विवेदी, अकीक अहमद, राकेश कुमार मिश्रा, रितेश राणा, इंद्रजीत कुशवाहा,कुशल गौरव,अनुज यादव, अविनाश तिवारी, अनूप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र नायक,नित्यानंद श्रीवास्तव,  शिवम पाण्डेय, सौरभ यादव, राहुल कुमार बिंद, अनुज कुमार सिंह, हरीश कांत तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here