अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने रुदौली विधानसभा की आठ ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। जनसभा स्थल पहुंचने सांसद लल्लू सिंह का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। उन्होने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, पयर्टकों व यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने प्रति सरकार कटिबद्ध है। कई परियोजनाओं के माध्यम से अयोध्या के विकास की पटकथा तैयार की जा रही है। वैश्विक मानकों के अनुरुप अयोध्या रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अयोध्या को जोड़ने वाले हर मार्ग को परिवहन की दृष्टि से बेहतर किया जा रहा है। पयर्टन को बढ़ाने की दृष्टि से सरकार ने कई काम किये है। जिसका असर दिखाई देना प्रारम्भ हो गया है।
उन्होने कहा कि पयर्टन के बढ़ने से रोजगार सृजन होगा। जिसका लाभ अयोध्या ही नहीं अपित अगल बगल के जनपद को भी होगा। वैश्विक स्तर पर रामायण की आध्यात्मिक उर्जा का संचार करने वाले पौराणिक स्थलों को समेटे चौरासी कोसी परिक्रमा पथ जल्द साकार स्वरुप में आने वाला है। उन्होने कहा कि सरकार ने सौभाग्य योजना के तहत पात्रों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया है। हर गांव, हर मजरे तथा हर घर तक विद्युत कनेक्शन देना सरकार की बड़ी उपलब्धियों में एक है। सरकार की नीतियां गरीबों, किसानों व मजदूरों के उत्थान के प्रति समर्पित है। इसके उत्थान व समृद्ध करने के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय दिया गया है। भोजन निर्माण के लिए हर घर में गैस सिलेण्डर की व्यवस्था की गयी है। रुदौली विधानसभा की अल्हवाना, पस्ता, हंसनामऊ, जलालपुर, परसौली, बारी, मांगी चांदपुर, खैरनपुर में उन्होने ग्राम चौपाल लगायी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Also read