रोडवेज बस में आग की घटना को लेकर सख्त हुआ शासन, अकबरपुर डिपो के दो कर्मी निलंबित

0
262

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। अयोध्या बाराबंकी हाइवे पर अकबरपुर डिपो की बस में आग लगने की घटना पर शासन ने गम्भीर रूख अपनाया है। इस घटना को लेकर अकबरपुर डिपो के दो कर्मी निलंबित कर दिए गए वहीं इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही। शासन ने तकनीकी परीक्षण के बाद ही बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व अकबरपुर डिपो की बस अयोध्या से 60 यात्रियों को लेकर लखनऊ की ओर जा रही थी। बस जैदपुर थाना क्षेत्र में स्थित अहमदपुर टोल प्लॉजा पर पहुंचकर लेन संख्या एक पर रुकी तो उसके इंजन से धुंआ निकलने लगा। टोलकमियों ने इसकी जानकारी बस के चालक ब्रजलाल यादव को दी तो चालक ने तेजी से बस बैक की। अभी वह 100 मीटर पीछे ही गया था कि इंजन से उठ रही आग की लपटें बस को आगोश में लेने लगी। यह देख यात्री चीख पड़े। चालक परिचालक ने सबको तत्काल भागने को कहा। ऐसे में टोलकर्मियों ने हिम्मत दिखाई और वह बस के अंदर पहुंचकर बाहर लाने लगे। बस के अंदर धुंए का गुबार भर गया था। चीख व पुकार के बीच दर्जनों यात्री खिड़कियों से कूद पड़े। सभी यात्री बाहर आ चुके थे क्योंकि पांच मिनट के अंदर बस आग का गोला बन गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बस पर करीब दो घंटे तक पानी की बौछार की मगर बस जल गई तभी आग शांत हुई। परिचालक ने बताया कि बस का फिटनेस प्रमाण पत्र भी है। हाईवे से गुजर रही अन्य बसों को रोकवाकर यात्रियों को गंतव्य की ओर भेजा। घटनाओं में दो महिलाओं के 15 हजार रुपये व सामान जल गया। उधर शासन ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए अकबरपुर डिपो में तैनात जूनियर फोरमैन देवेंद्र प्रताप सिंह निलंबित, विद्युतकार सुनील कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।02

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here