अवधनामा संवाददाता
पूरे माह अलसुबह वार्डों में जन सामान्य के बीच जाकर सुनेंगे समस्याएं
वार्डों में स्वयं भ्रमण कर पेयजल, विद्युत, सफाई, अतिक्रमण, अन्ना गौवंश जैसी समस्याओं को दुरुस्त कराएंगे जिलाधिकारी
लोगों को मूलभूत सुविधाओं के शत प्रतिशत आच्छादन हेतु अभियान प्रारंभ
वार्ड 26 महावीरपुरा में भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं के आच्छादन की जानी हकीकत
ललितपुर। शासन की मंशानुसार जन सामान्य को मूलभूत सुविधाओं का शत प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित कराएं जाने हेतु जिलाधिकारी ने आज अभिनव पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत जिलाधिकारी प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद के वार्डों में सुबह भ्रमण कर लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी ने आज नगर पालिका, जल संस्थान एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 26 महावीरपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों से नगर में नालियों व सड़कों की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एवं कैटल कैचर के संचालन की स्थिति की जानकारी ली, उन्होंने रूटचार्ट के बारे में चर्चा करते हुए मौके पर ही अन्ना गौवंशों को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़वाया एवं निर्देश दिए कि शहर में अन्ना गौवंश को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वार्ड में 48 हैंडपंप में से 4 खराब पाए गए, जिन्हे तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए गए, इसके अलावा पानी की आपूर्ति को भी देखा गया, जहां समस्या है वहां अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत एवं सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। भ्रमण के दौरान स्ट्रीट लाइट के लिए नगर में एक कंट्रोल स्विच लगाने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए गए, ताकि दिन के समय स्ट्रीट लाइट को एक साथ बंद किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पूरे माह में अभियान चलाकर वार्डों में भ्रमण किया जाएगा, जिसकी आज शुरुआत की गई। इसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा। निरीक्षण के दौरान मोहल्लेवासियों ने प्राचीन जल श्रोतों को दुरुस्त कराने का अनुरोध किया, जिस पर वार्ड में स्थित कुओं एवं प्राचीन बावड़ी को दुरुस्त कराकर उपयोग में लाने हेतु ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वार्ड में ऐसे खाली पड़े प्लाटों का चिन्हांकन करें जिनमे कचरा डाला जाता है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने रावर स्कूल एवं जीजीआईसी द्वारा संचालित प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि रावर स्कूल में बच्चों के खेल प्रोत्साहन हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं, साथ ही स्कूल के बाहर लगे खंभे को दुरुस्त कराया जाए। जीजीआईसी द्वारा संचालित प्राथमिक पाठशाला में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में रखरखाव का अभाव पाया गया, शौचालय आदि में समुचित सफाई नहीं मिली, जिस पर डीआईओएस को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में सफाई, पेयजल एवं शौचालय आदि व्यवस्था दुरुस्त कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।