पशुपालन, मुर्गी, मछली पालन के लाभार्थियों को मिलेगी सरकारी सहायता

0
70

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा/बांदा। प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के द्वारा अब पशुपालन, डेयरी, मुर्गी पालन, मछली पालन, करने वाले लाभार्थियों को कापरेटिव बैंक के द्वारा सहायता दिया जाना उच्चाधिकारियों के द्वारा तय हुआ है, जिसके तहत अब इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले किसानों समेत उद्यमियों को कॉपरेटिव बैंक के जरिए लोन की सुविधा मुहैया कराते हुए व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा।जिला रिसोर्स पर्सन बांदा शिवम द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया इच्छुक लाभार्थी उनके मोबाइल नंबर 9369553768 पर संपर्क करके संबंधित उद्योग में दस्तावेजों को आनलाइन माध्यम के जरिए फाइल को तैयार कराने के उपरांत उक्त बिंदुओं पर कार्य करके स्वरोजगार की ओर काम कर सकता है।
शिवम द्विवेदी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया पशुपालन गाय, भैंस खरीदने पर 80 हज़ार रुपये प्रति जानवर के हिसाब से अधिकतम 4 लाख 80 हज़ार रुपये तक की कॉपरेटिव बैंक के द्वारा लोन दिलाने का प्रावधान शामिल है स इसमें पशुपालन के साथ-साथ मुर्गी पालन एवं अंडा के उत्पादन एवं बिक्री हेतु अधिकतम धनराशि लोन की ढाई लाख रुपए होगी स मछली पालन में अधिकतम लोन की धनराशि 2 लाख रुपये शामिल है स इसके साथ ही साथ कुल लोन का मार्जिन मनी 20ः तक होगा।उन्होंने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए अन्य जानकारी सहित विभिन्न उद्योगों का लाभ लेने के लिए संपर्क करने की बात कहते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ लेने की अपील किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here