Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनिकाय चुनाव में सरकार पर संविधानिक प्रक्रियाओं को दरकिनार करने का आरोप

निकाय चुनाव में सरकार पर संविधानिक प्रक्रियाओं को दरकिनार करने का आरोप

अवधनामा संवाददाता

आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुये आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए भेजा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सरकार द्वारा चुनाव आरक्षण को लेकर संवैधानिक प्रक्रियाओं को दरकिनार करते हुये आरक्षण लागू किया था, जिस पर उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया, जबकि यही कमेटी बनाकर पूर्व में सर्वे कराकर चुनाव कराये जाने थे। लेकिन शासन की मंशा स्पष्ट न होने के कारण यह चुनाव समय पर नहीं हो सके। उन्होंने ओबीसी आरक्षण दिलाये जाने की मांग उठायी है।
ज्ञापन में बताया कि नगर निकाय के चुनाव में संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करके, आयोग बनाकर, सर्वे करवा कर आरक्षण लागू करना था। आरोप है कि प्रदेश सरकार ने जानबूझ कर ऐसा गड़बड आरक्षण किया कि हाईकोर्ट ने इनके आरक्षण को रद्द कर दिया। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने यह तक कह दिया कि अगर आप प्रक्रियाओं का पालन करते हैं तो आरक्षण में ओबीसी को उनका हक मिलेगा और अगर बगैर प्रक्रिया के आरक्षण व्यवस्था लागू की तो बिना आरक्षण के ही चुनाव करा दो। कहा कि आम आदमी पार्टी का साफ तौर पर मानना है कि यह गड़बड़ी जानबूझकर की गई है। इसके लिए जो भी अधिकारी और सरकार के लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस नगर निकाय चुनाव में भाजपा सरकार ने जानबूझकर सर्वे में गड़बड़ी कराई इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया। अगर सरकार ने संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निकाय चुनाव में (ओबीसी का आरक्षण लागू नहीं किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर का आंदोलन करेगी। आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से इस गंभीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करने और संवैधानिक तरीके से नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लागू कराये जाने की मांग उठायी है। ताकि पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका हक और न्याय मिल सके। अंत में कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा पिछड़ों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करती आई है और इस मुद्दे पर भी पिछड़ों को उनका हक दिलाकर रहेगी। ज्ञापन देते समय प्रान्तीय अध्यक्ष विवेक जैन, महासचिव अनूप ताम्रकार, बुद्धसिंह बुन्देला, हरीबाई, रमेश कुमार झां, मीना राजा, सचिन यादव, राजेश यादव, हरीबाई लोधी, सुशील श्रीवास्तव, अनीता लोधी, अमजद खान, सौरभ यादव, अमन साहू, आजाद सिंह, पुष्पा झां के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular