सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में गुरुवार को नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर (आत्मा) योजना के गवर्निग बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) घटक, मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के सभी घटक, सीड मनी रिवाल्विंग फन्ड, मोबलाइजेशन किसान ग्रुप, नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल एवं वर्ष 2025-26 मे आत्मा योजना अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्यो को समिति द्वारा चर्चा के उपरान्त अनुमोदन दिया गया।
जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से 5 कृषक कुल 70 कृषको का प्रशिक्षण नवीनतम कृषि तकनीकी की जानकारी देने के लिए प्रदेश के बाहर भेजकर प्रशिक्षण कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में मसूर की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित करे। किसान पाठशाला के माध्यम से जनपद में खरीफ फसलों का उत्पाइन हेतु चिन्हित किये गये है।
जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिया कि फार्मर स्कूल के माध्यम से जो गांव खेती के लिए चिन्हित किया गया है वहां पर मानक अनुरूप खेती हो। कृषि विभाग द्वारा प्रर्दशन हेतु जो बीज किसानों को दिया जाता है उस बीज से किसान खेती भी करे इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी अपने स्तर से प्रयास कर सुनिश्चित कराये।
इसके साथ ही बकरी पालन हेतु प्रशिक्षण के लिए मथुरा भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावा मत्स्य पालन करने वालो कृषको को छत्तीसगढ़ भेजने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, तथा किसान व अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।